ईमानदारी आज भी ज़िंदा है , कार मैं मिल एक लाख रुपये लौटाए

 ईमानदारी आज भी जिंदा है। एक व्यक्ति को अपनी कार में बैग मिला। उसमें एक लाख रुपये थे। यह बैग था मेरठ के रहने वाले व्यक्ति का, जिसे कार स्वामी ने पिछले दिनों दिल्ली से आते समय लिफ्ट देकर मेरठ तक पहुंचाया था। पुलिस की मौजूदगी में रुपये से भरा सौंपा गया।


ग्राम नंगलाराई निवासी सलीम अहमद व्यापारी हैं और सऊदी अरब में उनका कारोबार है। सलीम ने बताया कि 16 जनवरी को वह किसी काम से दिल्ली गए थे। लौटते वक्त दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर खड़े तीन युवकों ने उनसे आग्रह करते हुए मेरठ तक लिफ्ट मांगी। लिफ्ट देने पर वह तीनों व्यक्ति कार में पीछे वाली सीट पर बैठ गए। तीनों युवक मेरठ में उतर गए थे। जब सलीम अपने घर पहुंचे और गाड़ी से सामान उतारने लगे तो उन्होंने देखा कि पीछे सीट पर एक बैग रखा है।


उसे खोलकर देखा तो दंग रह गए। दरअसल, बैग में एक लाख रुपये व बैंक की पास बुक और अन्य कागजात मिले। सलीम ने बैग मालिक की तलाश करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। वहीं रुपये खो जाने से परेशान जनपद मेरठ के हुमायूं नगर निवासी आतिफ अली पुत्र हारून सोशल मीडिया पर बैग का पता लगने पर ग्राम नगला राई पहुंचे और सलीम से मिल बैग में रखे रुपयों और कागजों की जानकारी दी। सलीम ने गाड़ी से मिले एक लाख का बैग व कागज को आतिफ को पुलिस की मौजूदगी में लौटा दिए।