2020 की पहली बड़ी बॉक्स ऑफ़िस जंग 10 जनवरी से शुरू होगी, मगर सोशल मीडिया में दो दिन पहले ही छिड़ गयी। दीपिका की जेएनयू विजिट के बाद सोशल मीडिया में कुछ लोग छपाक के बॉयकॉट की बात कर रहे हैं और अजय देवगन की फ़िल्म तानाजी- द अनसंग वॉरियर को प्रमोट कर रहे हैं। दोनों फ़िल्मों के समर्थन और विरोध में हैशटैग चलाये जा रहे हैं।
मंगलवार की शाम दीपिका पादुकोण अचानक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पहुंच गयी थीं, जहां हिंसा के शिकार स्टूडेंट्स शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रहे थे। दीपिका कुछ देर वहां रुककर लौट गयीं। उन्होंने इस दौरान किसी तरह की बयानबाज़ी नहीं की। दीपिका की जेएनयू विज़िट के बाद से ही ट्विटर पर उनकी फ़िल्म छपाक के विरोध में #boycottChhapaak ट्रेंड होने लगा, तो उनके समर्थन में #IStandWithDeepikapadukone और #ChhapakDekhoTapaakSe ट्रेंड होने लगे थे।
चूंकि बॉक्स ऑफ़िस पर छपाक के सामने तानाजी- द अनसंग वॉरियर होगी, इसलिए छपाक विरोधियों ने तानाजी- द अनसंग वॉरियर के समर्थन में ट्वीट करना शुरू कर दिया, जिससे चलते #TanhajiChallenge ट्रेंड होने लगा। हालांकि दीपिका के स्टैंड के समर्थन में अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सेलेब्रिटीज़ ट्वीट कर रहे हैं और उनके साहस को सलाम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया में छपाक और तानाजी- द अनसंग वॉरियर को लेकर चल रहे इन ट्रेंड्स के मद्देनज़र अब ट्रेड की नज़र भी इन दोनों फ़िल्मों पर लगी हुई। ज़हन में यह सवाल उठना लाज़िमी है, क्या दीपिका की फ़िल्म पर इस अचानक हुए विवाद का असर पड़ेगा? अगर ट्रेड की उम्मीदों की बात करें तो सुपर सिनेमा मैगज़ीन के अनुसार, छपाक को 5-7 करोड़ के बीच ओपनिंग मिल सकती है।
दीपिका, पद्मावत के बाद इस फ़िल्म के ज़रिए बड़े पर्दे पर लौट रही हैं। संयोग से पद्मावत को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था। हालांकि रिलीज़ के बाद फ़िल्म ने 300 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन किया था। छपाक को मेघना गुलज़ार ने निर्देशित किया है। यह एसिड अटैक सर्वायवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक है। विक्रांस मैसी भी फ़िल्म में लीड रोल निभा रहे हैं।