महिला ने लगाया व्यापारी को चूना, हजारों का कपड़ा लेकर हुई रफूचक्कर

 


मेरठ। पिछले काफी समय में जिले में ठगी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुकी एक महिला ने इस बार फिर एक व्यापारी को हजारों रुपए का चूना लगा दिया। मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में आयकर अधिकारी बनकर कपड़ा खरीदने पहुंची महिला हजारों रुपए का कपड़ा खरीद कर बिना पेमेंट किए फरार हो गई। पीड़ित ने आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि आरोपी महिला की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
दरअसल विपिन कुमार जैन की कोतवाली थाना क्षेत्र में ऋषभ टैक्सटाइल्स के नाम से कपड़े की दुकान है। विपिन ने बताया कि मंगलवार को काले रंग की स्विफ्ट कार में सवार एक महिला उनकी दुकान पर पहुंची थी। महिला ने खुद को आयकर अधिकारी बताते हुए दुकान में आते ही सबको अपने प्रभाव में ले लिया।


इसके बाद कई महंगी चादरे और कंबल सहित लगभग 35 हजार का माल खरीदा। पेमेंट देने की बारी आते ही महिला ने बहाना बनाया कि उसका पर्स बुढ़ाना गेट चौकी पर खड़ी उसकी गाड़ी में रह गया है। इसके बाद खरीदा गया माल लेकर दुकान के एक कर्मचारी को पेमेंट देने के नाम पर अपने साथ ले गई। यहां से महिला ने कर्मचारी को अपने साथ कार में बिठा लिया और कुछ दूर स्थित आबकारी विभाग कार्यालय में जाकर पेमेंट देने की बात कही।


व्यापारी का आरोप है कि आबकारी कार्यालय पहुंचने पर महिला ने उनके कर्मचारी को कार से उतारकर आबकारी विभाग में तैनात राजू नाम के कर्मचारी को बुलाने के लिए भेज दिया। उनका कर्मचारी जब राजू को कार्यालय से बाहर लेकर वापस लौटा तो महिला अपनी कार और उनके माल सहित मौके से चंपत हो चुकी थी। घबराए कर्मचारी ने दुकान पर पहुंच कर मामले की जानकारी व्यापारी को दी तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से महिला का वीडियो निकाला और व्यापारी नेताओं के साथ कोतवाली पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर, एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि आरोपी महिला की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित व्यापारी के मुताबिक महिला की पहचान पल्लवपुरम निवासिनी के रूप में हुई है। आरोप है कि अब तक यह महिला शहर के कई लोगों को इसी तरह से लाखों का चूना लगा चुकी है।