लौट रहे दो साधुओं की सड़क हादसे में मौत

बुलंदशहर। जहांगीराबाद थानाक्षेत्र के गांव तोली में मासिक सत्संग से लौट रहे दो साधुओं की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों एक बाइक से गांव तोली में हो रहे सत्संग से लौट रहे थे। अनूपशहर-बुलंदशहर रोड पर सामने से आ रही दूसरी बाइक भिड़ गई। दूसरी बाइक पर तीन युवक सवार थे। वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। साधुओं के परिजन शवों को अपने साथ ले गए और अलग-अलग स्थानों पर समाधि दी।


गांव तोली में मासिक सत्संग चल रहा है। साधु श्रद्धानंद उर्फ श्रीपाल शर्मा निवासी गांव पिलखनी व रामचंद्र पुत्र रामदयाल निवासी तोली सत्संग में शामिल होने के लिए गए थे। एक बाइक से वह सत्संग से लौट रहे थे। जब वह अनूपशहर-बुलंदशहर रोड पर पहुंचे तो सामने से आ रही एक बाइक ने ओवरटेक करने के चक्कर में साधुओं की बाइक को टक्कर मार दी। दोनों साधु का सिर सड़क में जा लगे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दानिश पुत्र शाकिर, फारुख पुत्र ताहिर व साहिल पुत्र शाहिद निवासी कोतवाली नगर बुलंदशहर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि दोनों साधु रोरा मलकपुर आश्रम में पूजा पाठ करते थे। मृतक साधु रामचंद्र के भतीजे ने बताया कि उन्होंने रोरा मलकपुर गांव में स्थित आश्रम में ही रामचंद्र के शव को समाधि दी है। वहीं, स्वामी श्रद्धानंद को ऊंचागांव के समीप माड़ू आश्रम पर गंगा में जल समाधि दी गई है। इस हादसे के बारे में साधुओं के परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। थाना प्रभारी विवेक शर्मा का कहना है कि इसी कारण इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।