मनचले ने मांगा मोबाइल नंबर, साथी समेत पुलिस ने दबोचा

मेरठ। परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा से मनचले और उसके साथी ने सरेबाजार मोबाइल नंबर मांग लिया। विरोध करने पर आरोपित छात्रा को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। छात्रा ने जानकारी स्वजनों को दी। स्वजनों की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को मनचले और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।



सिविल लाइन निवासी एक छात्रा स्नातक की पढ़ाई कर रही है। शुक्रवार को छात्रा की परीक्षा थी। लौटते समय बाइक सवार दो युवकों ने छात्रा को रोक लिया और मोबाइल नंबर मांगने लगे। छात्रा ने आरोपितों का विरोध किया तो आरोपित छात्रा को जान से मारने की धमकी देने लगे। भीड़ एकत्र होती देख आरोपित मौके से फरार हो गए। आरोपित की पहचान राजा पुत्र सुरेन्द्र और अर्जुन पुत्र मदन निवासी पुरानी मोहनपुरी के रूप में हुई है। सिविल लाइन एसएसआइ नरेश धीमान ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर दोनों आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पहले भी दोनों आरोपित छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर चुके हैं। लेकिन आरोपितों की पहचान नहीं होने की वजह से छात्रा ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी। शुक्रवार को आरोपितों ने छात्रा का मोबाइल नंबर मांगने का प्रयास किया था।