शिक्षक होली मिलन समारोह में झूमे और खूब ली सेल्फी

बागपत। वनस्थली पब्लिक स्कूल में रंगारंग होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षकों और प्रबंध समिति के सदस्यों ने एक-दूसरे को रंगों का टीका लगाकर और सेल्फी लेकर पर्व की शुभकामनाएं दी। प्रबंधन समिति की अध्यक्षा पायल जैन ने कहा कि होली का त्योहार हमें भाईचारे के साथ-साथ एकता का संदेश भी देता है। हमें इस त्योहार पर आपसी भेदभाव भुलाकर एक दूसरे के सहयोग कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में ढोल की थाप और होली गीतों पर सभी लोग जमकर झूमे। प्रबंध समिति ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।