गोबर गिरने पर दो पक्षों में संघर्ष, पथराव


बुलंदशहर। खुर्जा में बुग्गी से सड़क पर गोबर फैलने को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों में संघर्ष हो गया। आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष तरफ से पत्थर भी फेंक गए। झगड़े में चार लोग घायल हुए। जिन्हें मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया। एक पक्ष से पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।


खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में बरौली मार्ग पर गुरुवार दोपहर को कुछ लोग बुग्गी में गोबर लादकर जा रहे थे। इसी दौरान कार सवारों ने बुग्गी से गोबर गिरता हुआ देखा, तो उन्होंने उक्त लोगों से वार्ता की और कम गोबर भरकर लाने की बात कही। इस पर उनके बीच कहासुनी होने लगी। कुछ ही देर बाद कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। इतना ही नहीं दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। वहीं एक पक्ष ने पत्थर भी फेंके। झगड़े में एक पक्ष से विजय, भोला, मनोज और संजय घायल हो गए। शोरशराबा सुनकर एकत्र हुए लोगों ने झगड़ा शांत करने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने। जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। साथ ही चारों घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मामले में घायल हुए लोगों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।