अलीगढ़ में कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसानों के गेहूं खरीद का 72 घंटा में भुगतान किया जाए
अलीगढ़, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में भी योगी आदित्यनाथ सरकार गरीब तथा किसानों की अधिक फिक्र कर रही है। प्रदेश में बुधवार से गेंहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है। अलीगढ़ में कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसानों के गेहूं खरीद का 72 घंटा में भुगतान किया जाए। डीएम चंद्रभूषण सिंह की सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर लगातार दौरा कर किसानों की हर परेशानी का समाधान करने में लगे हैं। अलीगढ़ में एक कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट भी अब निगेटिव है। जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त है।
अलीगढ़ में किसानों से गेहूं की सरकारी खरीद की प्रक्रिया शुरू है। सरकारी क्रम केंद्र का गुरुवार को दौरा करने वाले अलीगढ़ के मंडलायुक्त जीएस प्रियदर्शी का स्पष्ट निर्देश है कि पहले सभी क्रय खोलें। किसान हमारी प्राथमिकता हैं और हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। अब क्रय केंद्रों में गेहूं बेच रहे किसानों को ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है। अलीगढ़ की धनीपुर मंडी में निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने 72 घंटे में किसानों के खातों में भुगतान करने के आदेश दिए हैं। यहां गुरुवार को दूसरे दिन 89 क्रय केंद्रों पर 1090 मीटिक टन गेहूं की खरीद हुई। छर्रा में तीन केंद्र बढ़ा दिए गए हैं।
कमिश्नर ने धनीपुर मंडी व जलूपुर सेहौर में क्रय केंद्रें का औचक निरीक्षण कर किसानों से बात की। मास्क भी बांटे। कमिश्नर ने कहा कि किसानों को निर्धारित से समर्थन मूल्य मिलना चाहिए। प्रत्येक केंद्र पर बैठने, पानी की उचित व्यवस्था हो। किसानों को सैनिटाइजर, मास्क बांटे जाएं। कमिश्नर ने किसानों को आरोग्य सेतु एप मोबाइल में डाउनलोड करने को प्रेरित किया। उप निदेशक मंडी नरेंद्र मलिक ने बताया कि दूसरे दिन गुरुवार को 1090 मीटिक टन गेहूं खरीदा गया है। पहले दिन 624 मीटिक टन गेहूं की खरीद हुई।
सत्यापन ने बढ़ाई परेशानी
ऑनलाइन सत्यापन ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। सीएससी केंद्र, जनसेवा केंद्र, साइबर कैफे बंद होने से पंजीकरण, फर्द निकासी, फोटोकॉपी आदि काम नहीं हो पा रहा। धनीपुर मंडी में किसानों ने परेशानी बताई। जलूपुर सेहौर केंद्र पर जनसेवा केंद्र संचालक मनोज ने सिस्टम लगा रखा है, जिससे किसानों को दिक्कत नहीं हो रही। कमिश्नर ने अन्य केंद्रों पर भी ऐसी व्यवस्था के डीएम सीबी सिंह को आदेश दिए हैं। पंजीकरण के लिए हेल्पडेस्क भी खोली जा रही हैं।
अनियमितता पर लगाई फटकार
एडीएम वित्त विधान जायसवाल ने अनियमितता मिलने पर केंद्र संचालकों को फटकार लगाई। जट्टारी स्थित सोनू ट्रेनिंग कंपनी के खिलाफ मंडी सचिव खैर को कार्रवाई के निर्देश दिए। खैर मंडी में टोकन व्यवस्था न होने व अंडला क्रय केंद्र बंद मिलने पर नाराजगी जताई। केंद्र संचालकों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन हर कांटे पर 300 कुंतल की खरीद होनी चाहिए।
गांवों में कटाई ने गति पकड़ी
लॉकडाउन के चलते शहरी क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयां भले ही बंद हैं, लेकिन गांवों में कामकाज की तेज रफ्तार है। यहां पर किसान परिवार समेत दिन रात गेहूं की कटाई, मढ़ाई व निकासी में जुटे हैं। यहां अधिकांश किसानों में कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ से ज्यादा फसलों को घर पहुंचाने की चिंता है। इस बार गेहूं की अच्छी पैदावार के चलते उनके चेहरे खिले हुए हैं। लगता है कि इस बार देश की अर्थ व्यवस्था को रफ्तार गांवों से मिलेगी और कोरोना भी हारेगा।
अलीगढ़ कोरोना फ्री, जांच में 39 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव
सासनी गेट क्षेत्र के ऑटोमोबाइल की दुकान का कर्मचारी कासगंज में रहता है, वह कोरोना पॉजिटिव मिला था। इसके चलते दुकान मालिक व उनके परिवारीजन और आगरा के एक हॉस्पिटल से प्रसव कराकर लौटी महिला समेत कुल 39 लोगों के सैंपल लिए गया थे। गुरुवार को इन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में अब तक 419 सैंपल में से महज एक ही मामला पॉजिटिव आया, यह भी स्वस्थ्य हो चुका है और उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। गुरुवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से 33 नए मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। इसमें एक दर्जन के करीब जमाती समेत अन्य शामिल हैं। सीएमओ डॉ. भानुप्रताप सिंह कल्याण ने बताया कि जिले में अब तक 400 से अधिक सैंपल भरे जा चुके हैं। इसमें महज एक ही मरीज पॉजिटिव मिला, जो अब स्वस्थ हो गया है। गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों से 33 नए सैंपल लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। जिले में दूसरे शहर व विदेश से लौटे 20 हजार लोग क्वारंटाइन किए गए थे। इनमें सात हजार क्वारंटाइन से बाहर आ गए हैं।
1.60 लाख घरों का सर्वे
डीएम सीबी सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीसरे दिन भी डोर टू डोर सर्वे जारी रहा। इसमें कुल 1914 टीमों ने गुरुवार को जिले भर में 1.60 लाख घरों का सर्वे किया। इसमें खांसी, बुखार व जुकाम से जुड़े 738 मरीज मिले। बीमार लोगों को घरों में रहने की सलाह देते हुए दवाएं दी गई हैं।